हनुमान बेनीवाल ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को एक बार फिर राजस्थान सरकार और अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने बाड़मेर में युवक के साथ हुई मारपीट की घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि गहलोत सरकार में पुलिस के नए रूप सामने आ रहे हैं। भ्रष्टाचार का खुमार चरम पर है। संवेदनाएं खाक हो रही हैं। जुगाड़ के मुख्यमंत्री प्रदेश को कबाड़ करने में लगे हैं।


वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आपके थोपे मुख्यमंत्री निरंकुश हो गए हैं। हालत लगातार क़ाबू से बाहर है। नागौर में जैसी घटना बाहर आ रही है, जिनको अब तक पुलिस दबा रही थी। अब बाड़मेर में एक अल्पसंख्यक युवक के साथ अमानवीय कृत्य वायरल होने के बाद मामला दर्ज हुआ है।


दरअसल, शुक्रवार को बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के गांव तिरसिंगड़ी निवासी 22 वर्षीय एक युवक को पहले तो तीन युवकों ने भादरेस गांव के पास एक होटल पर बुलाया। इसके बाद कमरे में बंद कर दिया।  मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे लात-घूंसों और लोहे की चेन से जमकर पीटा। जबरन शराब पिलाई और प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया। इसस पहले नागौर में भी एक दलित युवक को पीटने और उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने का मामला सामने आया था।