छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अब होम क्वारैंटाइन 14 से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया गया
 

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अब होम क्वारैंटाइन 14 से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया गया। इस निर्णय के बाद सोमवार को जिन लोगों का 14 दिन का होम क्वारैंटाइन पूरा हो रहा है, वे घर से नहीं निकल पाएंगे। उन्हें 13 अप्रैल तक घरों में ही रहना होगा। ऐसा नहीं किए जाने पर कार्रवाई होगी। ये ऐसे लोग हैं जो विदेश या अन्य राज्यों से लौटे हैं। प्रदेश में ऐसे लोगों की संख्या 25 हजार से ज्यादा है। कम्युनिटी स्प्रेड न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। 


महिला फरवरी में सऊदी अरब से लौटी, 20 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आई


बिलासपुर में एक महिला फरवरी में सऊदी अरब से लौटी थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट 20 मार्च को पॉजिटिव आई। इसी केस के बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्ववारैंटाइन का समय 14 से बढ़ाकर 28 दिन करने का फैसला किया। राज्य में पिछले 12 दिनों में 8 संक्रमित मिले हैं। इनमें 4 रायपुर, एक-एक राजनांदगांव, भिलाई, बिलासपुर और कोरबा के हैं। 


रिपोर्ट पॉजिटिव, लेकिन नहीं दिख रहे कोविड-19 के लक्षण
बिलासपुर के रामा लाइफ सिटी में पॉजिटिव पाई गई महिला की हालत ठीक है। डॉक्टर इस बात को लेकर हैरान हैं कि महिला कोरोना पॉजिटिव तो है, लेकिन उसमें अभी तक इस बीमारी के लक्षण सामने नहीं आए हैं। सिम्स में भर्ती युवक की हालत भी पूरी तरह से ठीक है। अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आइसोलेशन वार्ड के पास कोई भी व्यक्ति नहीं जा सकेगा। यहां चार सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। कोरोना के मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर की टीम ही अस्पताल में जाएगी। उनके लिए लिफ्ट भी अलग कर दी गई है।


बिलासपुर: दुबई से आने के बाद महिला डॉक्टर मातृ शिशु अस्पताल में कर रही थीं इलाज
विदेश से वापस आई मातृ शिशु अस्पताल की एक महिला डॉक्टर विवादों में आ गई है। वे 1 मार्च को दुबई से वापस आने के बाद मातृ शिशु अस्पताल में इलाज करने लगीं। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा- मुझे परमिशन लेनी थी। मेरे पति को अक्टूबर में ब्रेन हेमरेज हुआ था। चिकित्सकों की सलाह पर 22 फरवरी को अपने परिजन के साथ दुबई गई थी, वहां से 28 फरवरी को इंदौर एयरपोर्ट लौटी। तब न दुबई में कोरोना का खतरा था और न ही देश में इसे लेकर हलचल थी।


रायपुर: ट्रेनों की 111 बोगियां में बनाए जाएंगे 888 आइसोलेशन वार्ड


रेलवे बोर्ड ने रायपुर और बिलासपुर मंडलों में बोगियों को कोरोना के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में बदलने का निर्देश दिया है। दोनों ही स्टेशनों पर 111 डिब्बों को वार्ड में बदलने का काम सोमवार को शुरू कर दिया गया। दुर्ग में 51 और बिलासपुर में 60 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदला जाएगा। इससे कुल 888 बेड तैयार हो जाएंगे। हर कोच में 8 वार्ड और एक डॉक्टर केबिन बनाया जा रहा है। दुर्ग के कोचिंग डिपो में 5 बोगियों में आइसोलेशन वार्ड बना लिया गया है।